एन बिरेन सिंह ने कहा- दो-तिहाई बहुमत हासिल करेगी बीजेपी, चुनाव बाद गठबंधन पर विचार

n biren singh

मणिपुर सरकार म्यांमार में रह रहे मणिपुरी उग्रवादियों के साथ सार्थक बातचीत करने की कोशिश कर रही है। मणिपुर के मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा विधायकों की संख्या दोगुनी होगी, पार्टीदो-तिहाई बहुमत हासिल करेगी; जरूरत पड़ने पर हम चुनाव बाद गठबंधन पर विचार करेंगे।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि मेरे सहित मणिपुरी लोग चाहते हैं कि अफ्सपा हटाया जाए लेकिन केंद्र के साथ परस्पर सहमति से; राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। मणिपुर सरकार म्यांमार में रह रहे मणिपुरी उग्रवादियों के साथ सार्थक बातचीत करने की कोशिश कर रही है। मणिपुर के मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा विधायकों की संख्या दोगुनी होगी, पार्टी दो-तिहाई बहुमत हासिल करेगी; जरूरत पड़ने पर हम चुनाव बाद गठबंधन पर विचार करेंगे।

इसे भी पढ़ें: मणिपुर चुनाव: कांग्रेस ने पूर्व CM को थाउबल से बनाया उम्मीदवार, एन बीरेन सिंह के खिलाफ शरदचंद्र सिंह को मिला टिकट

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर की 60 सीटों पर दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 27 फरवरी को और दूसरे चरण की वोटिंग 3 मार्च को होगी। इसी के साथ राज्य में आचार संहिता भी लागू हो गई है।  

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़