पीएम के कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र में शिवसेना सांसद का नाम गायब, MMRDA ने मांगी माफी

name-of-shiv-sena-mp-missing-in-pm-s-invitation-letter
[email protected] । Sep 7 2019 2:12PM

सूत्रों के मुताबिक दक्षिण मध्य मुंबई से सांसद राहुल शेवाले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के अधिकारियों से निमंत्रण पत्र में आमंत्रित लोगों की सूची में उनका नाम नहीं होने की शिकायत की।

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए प्रकाशित निमंत्रण पत्र में शिवसेना सांसद राहुल शेवाले का नाम नदारद था। सांसद की आपत्ति के बाद एमएमआरडीए ने माफी मांगी और भूल सुधार कर दोबारा निमंत्रण पत्र छपवाए। सूत्रों के मुताबिक दक्षिण मध्य मुंबई से सांसद राहुल शेवाले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के अधिकारियों से निमंत्रण पत्र में आमंत्रित लोगों की सूची में उनका नाम नहीं होने की शिकायत की।

इसे भी पढ़ें: तेज बारिश के कारण मुंबई में मोदी के समारोह स्थल में बदलाव

सूत्रों ने बताया कि एमएमआरडीए की ओर से माफी मांगने और शुक्रवार रात को सुधार कर निमंत्रण पत्र दोबारा प्रकाशित करवाने के बाद शनिवार को शेवाले तीन मेट्रो लाइन की आधारशिला रखने के लिए आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल हुए। 

मेट्रो लाइन शेवाले के निर्वाचन क्षेत्र से भी गुजरेगी। बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में राजग के सहयोगी शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और रामदास अठावले भी शामिल हुए। दोनों के बैठने की व्यवस्था प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री फडणवीस और अन्य भाजपा नेताओं के साथ की गई थी। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, भगवान गणेश के दर्शन किए

मोदी का यह दौरा राज्य विधानसभा चुनावों की घोषणा से कुछ दिन पहले हुआ है। राज्य में अगले महीने चुनाव होने है। इसके मद्देनजर भाजपा-शिवसेना बंद दरवाजे में सीट बंटवारे पर चर्चा कर रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़