प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिंदुत्व के आदर्श मदन मोहन मालवीय की जयंती पर श्रद्धांजलि दी

Madan Mohan Malviya

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को हिंदुत्व के आदर्श मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सुधार के कार्यों और राष्ट्र सेवा को समर्पित कर दिया था।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को हिंदुत्व के आदर्श मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सुधार के कार्यों और राष्ट्र सेवा को समर्पित कर दिया था। मदन मोहन मालवीय का जन्म 1861 में हुआ था।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी 

कांग्रेस के अध्यक्ष रहे मालवीय ने बाद मे ‘हिंदू महासभा’ की स्थापना की थी। वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्थापकों में से भी एक थे। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रणेता और बहुआयामी प्रतिभा के धनी महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज सुधार और राष्ट्र सेवा में समर्पित कर दिया। देश के लिए उनका योगदान पीढ़ी-दर-पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़