Navi Mumbai: बढ़ई की हत्या के प्रयास के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

attempt to murder
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

घटना 17 मार्च को सानपाड़ा में एक निर्माण स्थल पर हुई थी। अधिकारी ने कहा, निर्माण स्थल पर काम करने वाला बढ़ई अपने गृह नगर जाना चाहता था, इसलिए उसने अपनी महीने की मजदूरी मांगी तो उसके पर्यवेक्षक व तीन अन्य लोगों ने उसपर हमला कर दिया।

ठाणे जिले के नवी मुंबई में एक बढ़ई की हत्या के प्रयास के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना 17 मार्च को सानपाड़ा में एक निर्माण स्थल पर हुई थी। अधिकारी ने कहा, निर्माण स्थल पर काम करने वाला बढ़ई अपने गृह नगर जाना चाहता था, इसलिए उसने अपनी महीने की मजदूरी मांगी तो उसके पर्यवेक्षक व तीन अन्य लोगों ने उसपर हमला कर दिया।

इसे भी पढ़ें: Gujarat: मानहानि मामले में फैसला सुनाए जाने से पहले सूरत पहुंचे राहुल गांधी

आरोपी ने उसे निर्माण स्थल की तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।’’ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़