नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने INS द्वारका का किया दौरा, सुरक्षा पहलुओं का लिया जायजा

अहमदाबाद। नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने बृहस्पतिवार को गुजरात के ओखा में भारतीय नौसेना के अग्रिम संचालन अड्डे (फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस), आईएनएस द्वारका का दौरा किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गुजरात में रक्षा जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एडमिरल सिंह को गुजरात, दमन और दीव (जीडी एंड डी) नौसेना क्षेत्र से संबंधित समुद्री संचालन और सुरक्षा पहलुओं के बारे में गुजरात, दमन और दीव के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग द्वारा जानकारी दी गई।
इसे भी पढ़ें: नौसेना के पांच जहाजों से 1,700 रोहिंग्या शरणार्थियों को भेजा गया सुदूर द्वीप
इसमें कहा गया है कि नौसेना प्रमुख ने जीडी एंड डी क्षेत्र द्वारा तटीय निगरानी कदमों का भी जायजा लिया और वह नौसेना स्टेशन ओखा और अन्य इकाइयों के कर्मियों से भी मिले। एडमिरल सिंह ने गुजरात, दमन और दीव क्षेत्र के कर्मियों और परिवारों को नववर्ष की बधाई भी दी।
CHIEF OF THE NAVAL STAFF (CNS) VISITS GUJARAT DAMAN AND DIU NAVAL AREA
— A. Bharat Bhushan Babu (@SpokespersonMoD) December 31, 2020
Admiral Karambir Singh, the Chief of the Naval Staff (CNS) visited INS Dwarka, Indian Navy's forward operating base at Okha, Gujarat, on New Year's Eve. https://t.co/mmEcXpvGwW pic.twitter.com/QMPMedUFK2
अन्य न्यूज़