NCB ने डार्कनेट पर आधारित मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया

एलएसडी की अब तक की ‘‘सबसे बड़ी खेप’’ जब्त करने का दावा किया है। एलएसडी या लिसर्जिक एसिड डाइथिलेमाइड वास्तव में सिंथेटिक रसायन आधारित एक मादक पदार्थ है तथा इसे मतिभ्रमकारी के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
नयी दिल्ली। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने देश भर में ‘डार्क वेब’ के जरिए संचालित किए जा रहे मादक पदार्थ की तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ करने और एलएसडी की अब तक की ‘‘सबसे बड़ी खेप’’ जब्त करने का दावा किया है। एलएसडी या लिसर्जिक एसिड डाइथिलेमाइड वास्तव में सिंथेटिक रसायन आधारित एक मादक पदार्थ है तथा इसे मतिभ्रमकारी के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
इसे भी पढ़ें: Wrestlers के आरोपों के बाद Brijbhusham Singh के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, 12 गवाहों के बयान किए दर्ज
डार्क वेब’ का मतलब इंटरनेट में गहराई में छिपे उन मंचों से है जिनका इस्तेमाल मादक पदार्थ को बेचने, पोर्नोग्राफी सामग्री के आदान-प्रदान और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के लिए किया जाता है। इंटरनेट पर संचार में गोपनीयता बनाए रखने के लिए ‘अॅनियन राउटर’ की मदद से इन गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है ताकि कानून प्रवर्तन एजेंसियां इन्हें पकड़ न पाएं।
अन्य न्यूज़












