नासिक सीट पर NCP का दावा बरकरार, भुजबल का बड़ा बयान, गोडसे को उम्मीदवारी मिलेगी तो...

Bhujbal
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 23 2024 5:41PM

नासिक लोकसभा सीट पर एनसीपी का दावा बरकरार है। हमारे पास बहुत सारे लोग काम करते हैं। नासिक में एनसीपी के कई उम्मीदवार हैं। इस सीट पर बीजेपी और शिवसेना के भी कई उम्मीदवार हैं। इसलिए अब इस जगह को लेकर मुंबई के वरिष्ठ नेता फैसला लेंगे।

नासिक लोकसभा क्षेत्र में महायुतिचा के बीच मामला अभी भी तय नहीं हुआ है। शुरुआत में या बीच में ही निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रवादी मंत्री छगन भुजबल की उम्मीदवारी को लेकर चर्चा शुरू हो गई। तभी भुजबल ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। लेकिन फिर वो पीछे हटते नजर आए। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या भुजबल के हटने के बाद सुलझ जाएगी नासिक में दरार? अभी भी महायुति ने इस सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। इस बीच भुजबल ने आज बड़ा बयान दिया है। भुजबल ने कहा है कि नासिक लोकसभा सीट पर एनसीपी का दावा बरकरार है।

इसे भी पढ़ें: वंशवादी राजनीति को बचाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं विपक्षी दल : J P Nadda

नासिक लोकसभा सीट पर एनसीपी का दावा बरकरार है। हमारे पास बहुत सारे लोग काम करते हैं। नासिक में एनसीपी के कई उम्मीदवार हैं। इस सीट पर बीजेपी और शिवसेना के भी कई उम्मीदवार हैं। इसलिए अब इस जगह को लेकर मुंबई के वरिष्ठ नेता फैसला लेंगे। मैं चुनाव से हटने के अपने फैसले पर कायम हूं। भुजबल ने कहा है कि मैं बिल्कुल भी परेशान नहीं हूं। इसी बीच आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जिद कर रहे हैं कि मैं चुनाव लड़ूं, कार्यकर्ताओं की बात समझनी होगी। मैं चुनाव से हटने के अपने फैसले पर कायम हूं।' मैं नासिक में महायुति उम्मीदवार के लिए प्रचार करूंगा। अगर हेमंत गोडसे को उम्मीदवारी मिलेगी तो गोडसे को जल्द ही हमें खुशखबरी देनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha चुनाव प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी के बीच मुकाबला : Ajit Pawar

कुछ लोगों को डर है कि भुजबल के आने से मराठा समाज नाराज हो जाएगा। हम मराठा आरक्षण के कभी विरोधी नहीं थे, हम अलग से आरक्षण देने के भी विरोधी नहीं हैं। लेकिन भुजबल ने कहा है कि ओबीसी में घुसपैठ नहीं होने दी जाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़