NCP विधायक ने किया ऐलान, शिवसेना में शामिल होकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

ncp-mla-announces-will-join-shiv-sena-and-contest-assembly-elections
[email protected] । Aug 26 2019 2:29PM

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राकांपा के सतारा से सांसद उदयनराजे भोसले को भाजपा में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। भोसले ने सतारा में विकास कार्यों के लिए फडणवीस की शुक्रवार को तारीफ की थी। सांसद पूर्ववर्ती कांग्रेस-राकांपा सरकार पर उनके क्षेत्र में विकास कार्यों में ‘बाधा डालने’ का आरोप लगा चुके हैं। मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज भोसले महाराष्ट्र से राकांपा के चार सांसदों में से एक हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक दिलीप सोपल ने सोमवार को ऐलान किया कि वह शीघ्र ही शिवसेना में शामिल होने जा रहे हैं और आगामी राज्य विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। सोलापुर जिले के बार्शी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सोपलपूर्ववर्ती कांग्रेस-राकांपा गठबंधन सरकार में मंत्री थे। सोलापुर जिले में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ मैं शिवसेना में शामिल हो जाऊंगा और राज्य विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा।’’ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक करीबी ने भी पुष्टि की कि सोपल जल्द ही शिवसेना में शामिल होंगे। 

इसे भी पढ़ें: बच्चों के संस्थानों में काम करने वाले यौन अपराधी अपराध सामने आने पर एक संस्थान छोड़ कर दूसरे संस्थान में काम करने लगते: सुप्रिया सूले

पिछले महीने राकांपा विधायक पांडुरंग बरोरा शिवसेना में शामिल हो गए थे। वह शाहपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे। रविवार को अटकलें थीं कि राकांपा के पूर्व मंत्री और कोंकण क्षेत्र के दिग्गज नेता भास्कर जाधव शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। इन अटकलों को उस समय हवा मिली जब जाधव शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ गए और बंद कमरे में बैठक की। हालांकि जाधव ने बाद में कहा, ‘‘ यह अफवाह है और मैं राकांपा के साथ बना रहूंगा।’’ पूर्व शिवसैनिक जाधव रत्नागिरी जिले में गुहागर विधानसभा सीट से विधायक हैं।

इसे भी पढ़ें: बच्चों के संस्थानों में काम करने वाले यौन अपराधी अपराध सामने आने पर एक संस्थान छोड़ कर दूसरे संस्थान में काम करने लगते: सुप्रिया सूले

शनिवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राकांपा के सतारा से सांसद उदयनराजे भोसले को भाजपा में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। भोसले ने सतारा में विकास कार्यों के लिए फडणवीस की शुक्रवार को तारीफ की थी। सांसद पूर्ववर्ती कांग्रेस-राकांपा सरकार पर उनके क्षेत्र में विकास कार्यों में ‘बाधा डालने’ का आरोप लगा चुके हैं। मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज भोसले महाराष्ट्र से राकांपा के चार सांसदों में से एक हैं। हाल ही में उनके रिश्ते के भाई और राकांपा के सतारा से विधायक शिवेन्द्र सिंह भोसले ने शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी से किनारा कर लिया और अन्य विधायकों- संदीप नाइक तथा वैभव पिचाड़ के साथ भाजपा में शामिल हो गए।  राज्य में सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़