गोपाल इटालिया को NCW ने भेजा समन तो भड़के AAP कार्यकर्ता, रेखा शर्मा ने किया यह ट्वीट

महिला आयोग के इस कदम को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर आ गए हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसको लेकर कुछ तस्वीरें भी सामने आ गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ जबरदस्त तरीके से हमलावर है। गोपाल इटालिया का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल था। इसी के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी गोपाल इटालिया को समन भेजा था। हालांकि, महिला आयोग के इस कदम को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर आ गए हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसको लेकर कुछ तस्वीरें भी सामने आ गई है।
इसे भी पढ़ें: समन के साथ दिल्ली के पूर्व मंत्री के घर पर पहुंची पुलिस, DCP ने कहा- पूछताछ के बाद संज्ञेय अपराध निकलने पर दर्ज होगा FIR
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार महिलाओं के खिलाफ नारे लगा रहे हैं और उनके हाथों में तख्तियां भी दिखाई दे रही है। इन सबके बीच गोपाल इटालिया ने अपना एक ट्वीट भी किया है। आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालियन ने अपने ट्वीट में लिखा कि राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष मुझे जेल में डालने की धमकी दे रही है। मोदी सरकार पटेल समाज को जेल के सिवा दे ही क्या सकती है। बीजेपी पाटीदार समाज से नफ़रत करती है। मैं सरदार पटेल का वंशज हूँ। तुम्हारी जेलों से नहीं डरता। डाल दो मुझे जेल में। इन्होंने पुलिस को भी बुला लिया है। मुजे धमका रहे है। दूसरी ओर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि सभी आम आदमी पार्टी मेरे दफ्तर के बाहर हंगामा कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: गुजरात दौरे पर राघव चड्ढा ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा 27 वर्षों में थक गई है सरकार
रेखा शर्मा ने अपने ट्वीट को दिल्ली पुलिस और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग किया। वहीं, इटालिया के वायरल वीडियो पर भाजपा आप पर हमलावर है। भाजपा का दावा है इटालिया ने कि मोदी को वोट हासिल करने के लिए “नाटक” करने के लिए कथित तौर पर फटकार लगाई और फिर “नीच आदमी” शब्द का इस्तेमाल किया। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ जिस प्रकार की अभद्र का इस्तेमाल किया गया है, वह उसकी पोल खोलता है और उसकी मानसिकता को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रधानमंत्री को ‘‘नीच आदमी’’ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि सभी लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित हुए हैं।
अन्य न्यूज़











