बिहार में किसानों के हितों के खिलाफ काम कर रही राजग सरकार: कांग्रेस नेता

दुबे ने कहा, “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर निजी कंपनियां भारी मुनाफा कमा रही हैं।” उन्होंने यह भी दावा किया कि 2019 में शुरू की गई ‘पीएम कुसुम योजना’ के तहत बिहार को पिछले पांच वर्षों में ‘‘एक भी रुपया नहीं’’ मिला है।
कांग्रेस नेता अभय दुबे ने रविवार को आरोप लगाया कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार राज्य के किसानों के हितों के खिलाफ काम कर रही है और उनकी आजीविका के अवसर छीन रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि फसल बीमा योजना के नाम पर निजी कंपनियां भारी मुनाफा कमा रही हैं।
दुबे ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “अपने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प से किसान देश को अन्न दे रहे हैं, लेकिन केंद्र और राज्य दोनों जगह की राजग सरकारें उनकी आजीविका के अवसर छीन रही है... किसानों के हितों के खिलाफ काम कर रही है।”
केंद्र सरकार द्वारा 2026-27 विपणन सत्र के लिए छह रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के हालिया निर्णय का उल्लेख करते हुए कांग्रेस नेता ने दावा किया कि नीतीश कुमार सरकार ने उत्पादन लागत का मूल्यांकन और विश्लेषण नहीं किया, जबकि प्रक्रिया के तहत केंद्र एमएसपी तय करने से पहले राज्य सरकारों से यह आंकड़े एकत्र करता है।
दुबे ने कहा, “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर निजी कंपनियां भारी मुनाफा कमा रही हैं।” उन्होंने यह भी दावा किया कि 2019 में शुरू की गई ‘पीएम कुसुम योजना’ के तहत बिहार को पिछले पांच वर्षों में ‘‘एक भी रुपया नहीं’’ मिला है।
अन्य न्यूज़













