NDA Landslide Victory In Bihar | राजग की जीत मोदी और नीतीश में लोगों के विश्वास का प्रकटीकरण: शिवराज सिंह चौहान

Shivraj Singh Chouhan
ANI
रेनू तिवारी । Nov 14 2025 6:30PM

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति लोगों के विश्वास को दर्शाती है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इसे सुशासन और विकास की जीत बताया।

एनडीए ने शुक्रवार को 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 200 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया और एक ऐसा प्रचंड जनादेश दिया जिसने महागठबंधन का सफाया कर दिया। शुरुआती बढ़त जल्द ही एक विशाल उछाल में बदल गई, जिससे नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला गठबंधन राज्य में अपने सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन के कगार पर पहुँच गया।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति लोगों के विश्वास को दर्शाती है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इसे सुशासन और विकास की जीत बताया।

इसे भी पढ़ें: NDA को मिली सीटों से नीतीश गदगद, PM Modi का जताया आभार, बोले- विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा बिहार

उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन और विकास की ‘महाविजय’ हुई है और यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति बिहार की जनता की श्रद्धा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति विश्वास का प्रकटीकरण है। उन्होंने कहा, ‘‘चाहे युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने की बात हो, चाहे आधी आबादी को पूरा न्याय दिलाने का संकल्प हो या फिर हमारे अन्नदाताओं भाई-बहनों की आय बढ़ाने का मुद्दा; राजग की सरकार हर कसौटी पर खरी उतरी है।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने बिहार की जनता को प्रणाम करते हुए कहा कि उन्होंने बेहतर भविष्य और विकसित बिहार के लिए राजग को अपना भरपूर समर्थन दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘इस जीत से बिहार के विकास को नई गति मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: बिहार में क्यों नहीं चला प्रशांत किशोर का जादू, ये रहे हार के पांच प्रमुख कारण

वहीं पीएम मोदी ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की शानदार जीत की सराहना करते हुए इसे विकास, सुशासन और सामाजिक न्याय के लिए जनादेश बताया। राज्य की जनता को धन्यवाद देते हुए एक विस्तृत संदेश में, प्रधानमंत्री ने परिणामों को "ऐतिहासिक और अभूतपूर्व" बताते हुए कहा कि जनता ने गठबंधन के ट्रैक रिकॉर्ड और भविष्य के विजन पर मुहर लगाई है।

मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार अब बिहार के बुनियादी ढांचे को बदलने और राज्य की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने के अपने प्रयासों में तेजी लाएगी। उन्होंने कहा, "आने वाले समय में, हम बिहार के विकास के लिए सक्रिय रूप से काम करेंगे, यहाँ के बुनियादी ढांचे और राज्य की संस्कृति को एक नई पहचान देंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि यहाँ की युवा शक्ति और महिला शक्ति को समृद्ध जीवन के पर्याप्त अवसर मिलें।" 

All the updates here:

अन्य न्यूज़