NDA 2024 के लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट जीतना चाहता है: अजित पवार

Ajit Pawar
प्रतिरूप फोटो
ANI

पवार ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, “राजग की पहली प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य और देश में अधिक से अधिक सीट जीते।

ठाणे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य और देश में अधिकतम सीट जीते। वह यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। अजित पवार और उनकी पार्टी राकांपा के आठ विधायक दो जुलाई को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में शामिल हो गए थे।

इसे भी पढ़ें: चिंतपूर्णी मंदिर में शुल्क के बाद ‘वीआईपी दर्शन’, विधायकों-सांसदों, बुजुर्गों के लिए नि:शुल्क सुविधा

पवार ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, “राजग की पहली प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य और देश में अधिक से अधिक सीट जीते। गठबंधन के सहयोगी फिलहाल सिर्फ इसी पर काम कर रहे हैं। उसके बाद वे अपना ध्यान (अक्टूबर/नवंबर 2024 में होने वाले) राज्य विधानसभा चुनावों पर लगाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़