मोरबी में झूलता पुल टूटने का हादसाः एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने तेजी से शुरू किया राहत और बचाव का कार्य

NDRF
creative common

मुख्यमंत्री ने सोमवार सुबह समीक्षा बैठक बुलाकर स्थिति का आकलन किया। उसके बाद वे स्वयं गृह राज्य मंत्री के साथ रेस्क्यू बोट के जरिए मच्छु नदी में एनडीआरएफ द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन स्थल पर पहुंचे।

मोरबी में झूलता पुल टूटने का हादसाः एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने तेजी से शुरू किया राहत और बचाव का कार्य मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कल यानी रविवार रात ही मोरबी पहुंचकर, प्रशासन का मार्गदर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सोमवार सुबह समीक्षा बैठक बुलाकर स्थिति का आकलन किया। उसके बाद वे स्वयं गृह राज्य मंत्री के साथ रेस्क्यू बोट के जरिए मच्छु नदी में एनडीआरएफ द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन स्थल पर पहुंचे। भूपेंद्र पटेल ने इस रेस्क्यू टीम के प्रमुख के साथ बातचीत कर विस्तृत जानकारी हासिल की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़