स्वच्छता की शपथ के साथ नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत

cleanliness pledge
PR

'स्वच्छता शपथ' कार्यक्रम के अवसर पर संस्थान के समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकगणों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। कुलपति प्रो अनु सिंह लाठर ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का आहवाहन किया।

दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय में 04 अगस्त को नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ उत्साहपूर्वक वातावरण में हुआ। सत्र की शुरुआत स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु 'स्वच्छता शपथ' कार्यक्रम के साथ की गई। 

इस अवसर पर संस्थान के समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकगणों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। कुलपति प्रो अनु सिंह लाठर ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का आहवाहन किया। उन्होंने कहा कि “नए सत्र की शुरुआत सकारात्मक सोच के साथ होनी चाहिए। हमें परिसर, परिवेश और सोच के स्तर पर स्वच्छता की परम्परा को जारी रखना है। पूरे अगस्त माह यह अभियान विश्वविद्यालय के परिसर सहित आसपास के क्षेत्र में भी जारी रहना चाहिए।" 

विद्यार्थियों ने यह प्रतिज्ञा की कि वे न केवल स्वयं स्वच्छ रहेंगे, बल्कि अपने घर, विद्यालय और आस-पास के परिवेश को भी स्वच्छ रखने में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ संजीव राय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, ''स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा है, बल्कि यह एक जिम्मेदार नागरिक होने की पहचान भी है।''

स्वच्छता कार्यक्रम का संचालन डा नसरुद्दीन ने किया। इस दौरान विभाग के डॉ सरोज मलिक, डा जय शंकर शुक्ल, डा आर. पी. सिंह, डा अनुराग कुमार मिश्र, डा बिनोद कुमार एवं विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही। वित्त नियंत्रक श्री प्रकाश जी ने सफ़ाई की पहल और सहभागिता को महत्वपूर्ण बताया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़