उप्र में नयी सरकार का शपथ ग्रहण रविवार शाम 4.30 बजेः नाईक

[email protected] । Mar 17 2017 4:33PM

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज कहा कि नये मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह आगामी रविवार को शाम साढ़े चार बजे बजे होगा।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज कहा कि नये मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आगामी रविवार को शाम साढ़े चार बजे बजे होगा। उधर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक शनिवार को राजधानी में होगी। बैठक में पार्टी विधायक दल का नेता चुने जाने की उम्मीद है और 19 मार्च को मुख्यमंत्री सहित नये मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह होगा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि बैठक लोकभवन में होगी। पार्टी के केन्द्रीय पर्यवेक्षक एम वेंकैया नायडू (केन्द्रीय मंत्री) और राष्ट्रीय महासचिव भूपेन्द्र यादव बैठक में मौजूद रहेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और अन्य वरिष्ठ नेता भी शनिवार की बैठक में उपस्थित रहेंगे।

इस बीच, उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह 19 मार्च को होगा, इसकी पुष्टि प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कर दी है। राजभवन के एक प्रवक्ता के मुताबिक नाईक ने आज संस्कृति उत्सव का उदघाटन करते हुए कहा, ‘‘यह सुखद संयोग है कि संस्कृति उत्सव 17 मार्च से 19 मार्च तक चलेगा और 19 मार्च को शाम साढ़े चार बजे प्रदेश में नये मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह कांशीराम स्मृति उपवन में आयोजित किया जाएगा।’’ प्रदेश के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों का भी कहना है कि शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह को लेकर उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मौर्य ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश के नये मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण 19 मार्च को होना है। शनिवार शाम चार बजे तक प्रदेश के नये मुख्यमंत्री का नाम सामने आ जाएगा। नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक से पहले यदि नाम का खुलासा किया जाता है तो बैठक का कोई अर्थ नहीं रह जाएगा। केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा से जब टिप्पणी पूछी गयी तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में भाजपा और सहयोगी दलों ने 325 सीटों पर जीत हासिल की है।

इस बीच, सूत्रों ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मामले में पार्टी कोई गलत कदम नहीं उठाना चाहती। उत्तर प्रदेश से लोकसभा के लिए 80 सदस्य चुने जाते हैं। विधानसभा चुनावों की जबर्दस्त जीत से आम जनता की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं, जिन्हें पूरा करना चुनौती होगा। इससे पहले पार्टी के केन्द्रीय पर्यवेक्षकों को 15 मार्च को लखनऊ पहुंचना था और नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक 16 मार्च को प्रस्तावित थी लेकिन अंतिम समय में इसे टाल दिया गया।

उधर, उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि पार्टी विधायक दल शनिवार को मुख्यमंत्री के बारे में निर्णय करेगा। मौर्य ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘विधायक दल अपनी बैठक में इस बारे में निर्णय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। शपथ ग्रहण समारोह 19 मार्च को होगा और इस समारोह में पार्टी के सभी राष्ट्रीय नेता हिस्सा लेंगे।’’ मौर्य को गुरुवार को उस समय अस्पताल में भर्ती कराया गया था जब उन्होंने बेचैनी की शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि अब वे पूरी तरह से ठीक हैं। उन्होंने कहा, ''कुछ समस्या आ गई थी और मुझे कल अस्पताल ले जाया गया। आज मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अब मैं पूरी तरह से ठीक हूं।’’ उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के बारे में बार बार पूछे जाने पर मौर्य ने कहा कि शनिवार 4 बजे विधायक दल की बैठक होगी। आपको कल पता चल जायेगा कि सरकार का मुखिया कौन होगा।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मुझे जो जिम्मेदारी दी गई थी, उसे मैंने पूरा किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़