उत्तराखंड BJP में नया 'राजनीतिक संकट': पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने धामी सरकार को घेरा

Trivendra Rawat
ANI
अंकित सिंह । Sep 1 2025 2:43PM

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस की अक्षमता को उजागर करते हुए दावा किया कि इससे भाजपा की छवि धूमिल हो रही है, साथ ही उन्होंने हरक सिंह रावत द्वारा भाजपा को चंदा दिए जाने के आरोपों का भी खंडन किया। यह आलोचना उत्तराखंड में भाजपा की एकजुटता और शासन के मुद्दों पर सवाल उठाती है।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक आश्चर्यजनक घटनाक्रम में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की खुलेआम आलोचना की है और दावा किया है कि महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनकी निष्क्रियता भाजपा की छवि को धूमिल कर रही है। रावत ने विशेष रूप से कुछ मामलों में आठ महीने बाद भी एफआईआर दर्ज न करने पर पुलिस की विफलता को उजागर किया। रावत ने कहा कि राज्य में भाजपा की छवि को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने बिना कोई विशेष जानकारी दिए कहा कि कई मामले सामने आ रहे हैं जिन पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए और सरकार के कामकाज में सुधार होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Bihar: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर विजय सिन्हा का निशाना, बताया जंगलराज का युवराज

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा के 47 विधायक और पाँच सांसद हैं और जनता का विश्वास हर कीमत पर बनाए रखा जाना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के उन आरोपों का भी खंडन किया, जिनमें उन्होंने आरोप लगाया था कि 2017 में त्रिवेंद्र रावत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहते हुए उन्होंने भाजपा के लिए 30 करोड़ रुपये का चंदा जुटाया था, जिसमें खनन से जुड़ा एक करोड़ रुपये भी शामिल था।

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को बताया 'जुगाड़ आयोग', पूछा-'वोट चोरी के 17 हजार सबूतों पर क्यों खामोश है EC?'

हरक सिंह रावत पहले भाजपा में थे, लेकिन अब वापस कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे, तब भाजपा को 27 करोड़ रुपये का चंदा चेक के ज़रिए मिला था। करीब पाँच महीने पहले भी, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसद में "उत्तराखंड में बेरोकटोक अवैध खनन" का मुद्दा उठाकर धामी सरकार को असहज स्थिति में डाल दिया था। देहरादून जिला भाजपा अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फेसबुक पर तीन पेजों के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़