Breaking: NIA का बड़ा एक्शन, हिजबुल प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के बेटे की संपत्ति कुर्क की

notice
ANI
अंकित सिंह । Apr 24 2023 2:07PM

एनआईए ने UAPA के तहत हिज्बुल मुजाहिदीन प्रमुख और आतंकवादी सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद अहमद शकील की श्रीनगर संपत्ति कुर्क की है। एनआईए ने एक नोटिस जारी किया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने श्रीनगर में हिजबुल प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के बेटे की संपत्ति कुर्क की है। एनआईए ने UAPA के तहत हिज्बुल मुजाहिदीन प्रमुख और आतंकवादी सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद अहमद शकील की श्रीनगर संपत्ति कुर्क की है। एनआईए ने एक नोटिस जारी किया है। 

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत अदालत के आदेश पर मकान कुर्क किया गया, जो राजस्व रिकॉर्ड में सैयद अहमद शकील के नाम पर पंजीकृत है। संपत्ति कुर्क करने की घोषणा वाला एक नोटिस बोर्ड मकान के बाहर लगा दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए द्वारा हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकी समूह के संस्थापक सरगना मोहम्मद युसूफ शाह उर्फ सैयद सलाहुद्दीन की और भी संपत्ति कुर्क किए जाने की संभावना है। सलाहुद्दीन अब पाकिस्तान में रहता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़