Nirmala Sitharaman ने तमिलनाडु के आदिचनल्लूर में पुरातत्व संग्रहालय की आधारशिला रखी

Nirmala Sitharaman
ANI

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को जिले के आदिचनल्लूर में एक पुरातत्व संग्रहालय की आधारशिला रखी। वित्त मंत्री के कार्यालय ने यह जानकारी दी।

तूतीकोरिन। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को जिले के आदिचनल्लूर में एक पुरातत्व संग्रहालय की आधारशिला रखी। वित्त मंत्री के कार्यालय ने यह जानकारी दी। आदिचनल्लूर उन पांच पुरातात्विक स्थलों में से एक है, जिसे केंद्रीय बजट 2020-21 में प्रतिष्ठित स्थलों के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई थी। यह तूतीकोरिन जिले के थमिराबरानी नदी के तट पर स्थित एक पुरातात्विक स्थल है।

इसे भी पढ़ें: Pakistan भी अपना रहा है भारत मॉडल, कांग्रेस सांसद ने राहुल गांधी से जोड़ी इमरान खान की गिरफ्तारी

वित्त मंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘संग्रहालय का मुख्य उद्देश्य थमिराबरानी घाटी के सांस्कृतिक परिदृश्य के हिस्से के रूप में पहचाने गए पुरातात्विक स्थलों के महत्व को स्थापित करना है।’’ सीतारमण के साथ तूतीकोरिन की सांसद कनिमोई और अन्य लोग भी मौजूद थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़