नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक सात अगस्त को, प्रधानमंत्री करेंगे अध्यक्षता

NITI Aayog
ANI Photo.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के चेयरमैन हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि परिषद की बैठक के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी), शहरी शासन, स्वास्थ्य और फसल विविधीकरण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है।

नयी दिल्ली|  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की संचालन परिषद की सात अगस्त को होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बैठक में कृषि, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था जैसे विषयों पर चर्चा होगी।

संचालन परिषद नीति आयोग का शीर्ष निकाय है और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल तथा कई केंद्रीय मंत्री इसके सदस्य होते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के चेयरमैन हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि परिषद की बैठक के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी), शहरी शासन, स्वास्थ्य और फसल विविधीकरण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा अर्थव्यवस्था से संबंधित मुद्दों, तिलहन, दलहन और अन्य फसलों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के मुद्दों पर भी चर्चा की उम्मीद है।

आमतौर पर पूर्ण परिषद की बैठक हर साल होती है। कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में परिषद की बैठक नहीं बुलाई गई थी। पिछले साल 20 फरवरी को मोदी की अध्यक्षता में परिषद की बैठक हुई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़