विश्वकर्मा पूजा पर नीतीश सरकार की बड़ी सौगात, 16 लाख श्रमिकों को 802 करोड़ की राहत

Nitish government
ANI
अंकित सिंह । Sep 17 2025 12:06PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर 16.4 लाख निर्माण श्रमिकों के खातों में 802 करोड़ रुपये की वार्षिक वस्त्र सहायता राशि सीधे हस्तांतरित करने की घोषणा की। इस पहल का उद्देश्य श्रमिकों का जीवन स्तर सुधारना और उनका सामाजिक-आर्थिक विकास सुनिश्चित करना है, साथ ही ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ का वेब पोर्टल भी लॉन्च किया गया।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर एक वार्षिक योजना के तहत 16.4 लाख निर्माण श्रमिकों के खातों में लगभग 802 करोड़ रुपये हस्तांतरित करने की घोषणा की। राज्य सरकार इस अवसर पर 'मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना' का एक वेब पोर्टल भी लॉन्च करेगी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भी मनाया जा रहा है। नीतीश ने एक्स पर लिखा कि आज सृजन के प्रणेता भगवान विश्वकर्मा की आराधना का दिवस है और आज ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिवस भी है। 

इसे भी पढ़ें: बर्खास्त संविदाकर्मियों की वापसी तेज, 2800 ने लगाई अपील, 1004 को मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश एवं नागरिकों के उत्थान के लिए पूरी निष्ठा के साथ बिना रूके, बिना थके लगातार परिश्रम कर रहे हैं। यह सुखद संयोग है कि ‘बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड’ के तहत श्रमिकों के खाते में आज राशि हस्तांतरित की जा रही है। आज 16 लाख 4 हजार 929 निर्माण श्रमिकों के खाते में वार्षिक वस्त्र सहायता योजनान्तर्गत 5 हजार रुपए प्रति निर्माण श्रमिक की दर से कुल 802 करोड़ 46 लाख 45 हजार रुपए की राशि का अन्तरण सीधे उनके खाते में किया जा रहा है। इससे निर्माण कार्यों में लगे श्रमिक वर्ग के लोगों का जीवन और बेहतर हो सकेगा एवं उनका सामाजिक एवं आर्थिक विकास होगा।

इसे भी पढ़ें: Bihar: वीएलटीडी सिस्टम ने डेढ़ वर्षों में 3,552 वाहनों को ओवरस्पीडिंग करते पकड़ा

नीतीश कुमार ने ने कहा कि इस सुअवसर पर मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के वेब पोर्टल का भी शुभारंभ किया जा रहा है। समाज के अंतिम पायदान के लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए हमलोग शुरू से कार्य कर रहे हैं। आज राज्य जिस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की के नए आयामों को छू रहा है, उसमें हमारे श्रमिक भाई-बहनों का अतुलनीय योगदान है। उनके विकास के लिए सरकार लगातार काम करती रहेगी। इस सुअवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर एक बार फिर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़