CM उम्मीदवार पर बटी NDA, पासवान बोले- नीतीश कुमार ही बने रहेंगे हमारा चेहरा

nitish-kumar-will-remain-the-face-of-nda-in-bihar-ram-vilas-paswan
[email protected] । Sep 12 2019 8:55AM

भाजपा के बिहार विधान परिषद सदस्य संजय पासवान ने 2020 के विधानसभा चुनाव बाद राजग नेतृत्व परिवर्तन की बात की थी।

पटना। बिहार में भाजपा के एक नेता द्वारा 2020 के विधानसभा चुनाव बाद राजग नेतृत्व परिवर्तन का राग छेड़ने के एक दिन बाद लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार ही राज्य में राजग का चेहरा हैं। भाजपा के बिहार विधान परिषद सदस्य संजय पासवान ने 2020 के विधानसभा चुनाव बाद राजग नेतृत्व परिवर्तन की बात की थी। इस बारे में पूछे जाने पर राजग के घटक दल लोजपा के नेता ने कहा कि नीतीश कुमार राजग का चेहरा हैं। उन्होंने उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के एक ट्वीट को भी उद्धरित करते हुए कहा कि संजय पासवान का बयान भाजपा का अधिकृत बयान नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: BJP का वार- सीएम की कुर्सी छोड़ दें नीतीश कुमार, JDU बोली- 2015 में क्या हुआ था ?

सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि बिहार में राजग के  कप्तान  नीतीश कुमार हैं और 2020 के प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन के कप्तान बने रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र की वर्तमान सरकार के सौ दिन पूरे होने पर इस सरकार द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए रामविलास ने विपक्ष पर अल्पसंख्यक और दलित वर्ग के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग आतंकवाद को समाप्त करने में लगे हुए हैं और वे समाज के एक वर्ग को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब इस वर्ष के शुरू में कुंभ मेला इलाहाबाद में हुआ था, तो आपको याद होगा कि प्रधानमंत्री ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई थी और उसके बाद वह किसी मंदिर में नहीं गए थे, लेकिन सफ़ाई कर्मचारियों के पैर धोए थे।

रामविलास पासवान ने कहा कि तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने का कानून अल्पसंख्यक महिलाओं के कल्याण को ध्यान में रखकर लाया गया। जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा को खत्म किया जाना एक राष्ट्र एक संविधान के दर्शन के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश-विदेश से जुडे हर मामले में स्वयं अगुवाई करते हैं और हमें इस बात की खुशी है कि नेतृत्व कर रहे नेता को जो पहल करनी चाहिए वह कर रहे हैं। रामविलास ने कहा कि भारत आज हर मामले में पहल कर रहा है और हमारे पडोसी देश (पाकिस्तान) को मुंह की खानी पड रही है।

इसे भी पढ़ें: बिहार में राजग के कप्तान नीतीश, 2020 के विधानसभा चुनाव में भी कप्तान बने रहेंगे: सुशील

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने न खाएंगे और न खाने देंगे की बात करते हुए प्रथम चरण में भ्रष्टाचार पर वार किया तथा भ्रष्ट लोगों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है। अब उनका नारा है ‘न सोएंगे और न सोने देंगे’ तो खुद भी दिन रात काम करते रहते हैं और सभी मंत्रालयों को काम में लगाए रहते हैं। रामविलास ने कहा कि  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है और विदेश में भारत का सम्मान बढ़ा है। प्याज की बढ़ती कीमतों के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्व एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास ने कहा कि इससे जूझ रहे राज्य नैफेड जैसे राष्ट्रीय निकायों की मदद से सब्जी को पर्याप्त मात्रा में स्टॉक कर समस्या से निपट सकते हैं।

प्लास्टिक के बोतल आदि के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की जोरदार वकालत करते हुए रामविलास ने कहा कि मेरे मंत्रालय ने पहले से ही अपने किसी भी कार्य में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का निर्णय लिया है। लोगों को इनसे अवगत कराने की आवश्यकता है। बेशक, हम पूरी तरह से प्लास्टिक का उन्मूलन नहीं कर सकते हैं, लेकिन ऐसे प्रकार हैं जिन्हें हम दूर कर सकते हैं। भाजपा शासित पडोसी राज्य झारखंड में तबरेज की भीड द्वारा पीट-पीटकर हत्या के बारे में पूछे जाने पर रामविलास ने कहा कि लोजपा का मानना है कि भीड़ द्वारा किया जा रहा अत्याचार मानवता के लिए जाने वाले सबसे जघन्य अपराधों में से एक है। मैं हत्या के आरोप से छूटे हुए आरोपियों पर टिप्पणी नहीं कर सकता। जांच एजेंसियों को परीक्षण के दौरान आरोप साबित करने होंगे। लेकिन मैं सभी सरकारों, केंद्र और राज्य से आग्रह करता हूं कि भीड़ हिंसा में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़