नीतीश ने प्रकाश उत्सव को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरु गोविन्द सिंह के 350वें प्रकाश उत्सव को लेकर पटना में की जा रही तैयारियों का आज जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो इसका वे पूरा ख्याल रखें। नीतीश ने बाईपास एवं गुरु गोविन्द सिंह पथ का निरीक्षण किया तथा इन पथों से सटे क्षेत्रों में जमा पानी की निकासी के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। गुरु गोविन्द सिंह पथ पर बने ओवर ब्रिज के निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने सडक की मरम्मत तथा पुल के नीचे की जगह की व्यवस्थित करने तथा उसकी साफ सफाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा के पास बाडे की गली का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्युत तारों को व्यवस्थित करने का निर्देश ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव को दिया। नीतीश ने गली में निर्मित भवनों की मरम्मत तथा गली की सडक के गड्ढे को भरने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा परिसर का भी निरीक्षण किया तथा गुरुद्वारा परिसर के श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था का जायजा लिया तथा श्रद्धालुओं के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए रेलिंग तथा बैरियर लगाने का निर्देश दिया। नीतीश गुरुद्वारा परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं के जूते-चप्पल के रखरखाव की व्यवस्था से संबंधित विस्तृत जानकारी ली तथा व्यवस्था को लोगों के लिये सुविधाजनक बनाने का निर्देश दिया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने कंगन घाट का निरीक्षण किया तथा वहां हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा वहां प्रकाश उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं के लिये किये जाने वाले लंगर की व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर मौजूद पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव द्वारा कंगन घाट में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये की जा रही व्यवस्था तथा वहां प्रकाश उत्सव के अवसर पर बनायी जा रही अस्थाई कलाकृतियों के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत रुप से बताया गया। कंगन घाट के बाद मुख्यमंत्री ने बाल लीला गुरुद्वारा का भ्रमण किया तथा वहां मत्था टेका। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी की ओर से मुख्यमंत्री को सरोपा और तलवार भेंट की। मुख्यमंत्री ने पटना साहिब स्टेशन तथा पटना घाट रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया तथा निरीक्षण में उपस्थित रेल विभाग के अधिकारियों को स्टेशन परिसर की साफ सफाई तथा आने वाले यात्रियों के लिए नागरिक सुविधाओं को बढाने एवं सुदृढ करने का निर्देश दिया।नीतीश गुरु का बाग पहुंचे और वहां भी मत्था टेका। उन्होंने गुरु के बाग स्थित तालाब के पानी के साफ-सफाई के लिए 2 सोलर पम्प लगाने तथा तालाब के पानी के जल निकासी के वास्ते व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बाईपास स्थित महादेव स्थान के समीप 350वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा के लिये बनाये जाने वाले टेंट सिटी तथा पार्किंग की व्यवस्था के लिये चिन्हित स्थान का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी महराज के 350वें प्रकाश उत्सव से संबंधित सभी तैयारियों ससमय पूरा कर लेने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को प्रकाश उत्सव के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुये सभी तैयारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रकाश उत्सव के अवसर पर पटना आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखें। आने वाल श्रद्धालु यहां से एक सुखद याद अपने साथ ले जाये।
अन्य न्यूज़