वाहनों पर लाल बत्ती नीति में कोई बदलाव नहींः अमरिंदर सिंह
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपनी सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों के वाहनों पर लाल बत्ती के इस्तेमाल की नीति में कोई बदलाव करने की बात को खारिज कर दिया।
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपनी सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों के वाहनों पर लाल बत्ती के इस्तेमाल की नीति में कोई बदलाव करने की बात को आज खारिज कर दिया। मुख्यमंत्री ने यह सफाई उस अधिसूचना के जारी होने के बाद दी है जिसमें कांग्रेस घोषणापत्र के एक हिस्से को परिवहन विभाग ने ‘गलती से’ अधिसूचना के तौर पर जारी कर दिया था। अधिसूचना में मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल को लाल बत्ती के इस्तेमाल से छूट दिए जाने की बात कही गई थी।
अमरिंदर के हवाले से आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ परिवहन विभाग ने गलती से घोषणापत्र के एक भाग को अधिसूचना के तौर पर जारी कर दिया था और सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया।’’ उन्होंने बताया कि गलत अधिसूचना को बाद में वापस ले लिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि लाल बत्ती के मुद्दे पर अभी तक कोई आदेश नहीं है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद एक अधिसूचना जारी किए जाने की उम्मीद है।
अन्य न्यूज़