NRI को पुराने नोट जमा कराने का दूसरा मौका नहीं मिलेगा: सुषमा

No Second Chance For NRIs To Deposit Their Currency: Sushma Swaraj
[email protected] । Sep 28 2017 10:38AM

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि एनआरआई या भारतीय मूल के लोगों को नोटबंदी के जरिए चलन से बाहर कर दिए गए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बदलने का अब कोई दूसरा मौका नहीं मिलेगा।

वाशिंगटन। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि एनआरआई या भारतीय मूल के लोगों को नोटबंदी के जरिए चलन से बाहर कर दिए गए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बदलने का अब कोई दूसरा मौका नहीं मिलेगा। सुषमा ने पिछले सप्ताह अपनी न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान ‘ग्लोबल आर्गनाइजेशन फॉर पीपुल्स ऑफ इंडियन ओरिजन’ के एक शिष्टमंडल के साथ बातचीत में यह कहा।

इस समूह के बयान में कहा गया है, ‘‘सुषमा स्वराज ने कहा है कि सरकार ने भारत की नागरिकता रखने वाले एनआरआई लोगों को अपने पैसे जमा करने की समय सीमा दी थी। बहरहाल, विदेशी नागरिकता वाले प्रवासी भारतीयों के लिए यह विकल्प नहीं था और सरकार दूसरा मौका उपलब्ध नहीं कराएगी।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल आठ नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़