नोएडा: प्राधिकरण के अतिक्रमण रोधी दस्ते पर हमला

encroachment
प्रतिरूप फोटो
creative common

थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जब प्राधिकरण का दस्ता अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा था तभी झुग्गी वासियों ने दस्ते पर पथराव कर दिया और जेसीबी का शीशा तोड़ दिया।

नोएडा में अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्राधिकरण के दस्ते पर लोगों ने कथित तौर पर हमला कर दिया और जमकर पथराव किया जिससे जेसीबी के शीशे भी टूट गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार को सेक्टर-113 पुलिस थाना क्षेत्र के सेक्टर-78 की है जब प्राधिकारण का अतिक्रमण रोधी दस्ता अवैध झुग्गियों को हटाने के लिए पहुंचा।

थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जब प्राधिकरण का दस्ता अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा था तभी झुग्गी वासियों ने दस्ते पर पथराव कर दिया और जेसीबी का शीशा तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों से बात की। इसके बाद अतिक्रमण हटाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि प्राधिकरण के दस्ते ने कार्रवाई से पहले पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़