Noida: इंजीनियर ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की

commits suicide
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

मृतक की पहचान प्रशांत दीक्षित (32)के तौर पर की गई है जो मूल रूप से भदोही जिले के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र स्थित खरगपुर गांव का निवासी था। वह नोएडा सेक्टर-74 स्थित अजनारा सोसाइटी के एक फ्लैट में रह रहा था।

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-34 मेट्रो स्टेशन पर सोमवार को पेशे से इंजीनियर एक व्यक्ति ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि मृतक की पहचान प्रशांत दीक्षित (32)के तौर पर की गई है जो मूल रूप से भदोही जिले के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र स्थित खरगपुर गांव का निवासी था। वह नोएडा सेक्टर-74 स्थित अजनारा सोसाइटी के एक फ्लैट में रह रहा था।

इसे भी पढ़ें: Yasin Malik को NIA ने बताया ओसामा जैसा, तुषार मेहता की दलील पर बोले जज- लादेन पर किसी अदालत में कोई ट्रायल नहीं चला

उन्होंने बताया कि दीक्षित ने वर्ष 2017 में मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और नौकरी नहीं मिलने से परेशान था व आज भी नौकरी की तलाश में घर से निकला था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दीक्षित ने मेट्रो ट्रेन के आगे छलांग लगा दी, मौके पर मौजूद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने उसे निकाला और अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़