अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Non bailable warrant against Amanmani Tripathi
[email protected] । Jul 19 2017 1:07PM

अपर सत्र नयायाधीश ए.के. रवि ने नौतनवा से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। यह वारंट अपहरण के एक मामले में जारी हुआ है।

लखनऊ। अपर सत्र नयायाधीश ए.के. रवि ने नौतनवा से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। यह वारंट अपहरण के एक मामले में जारी हुआ है। उक्त जानकारी सरकारी वकील ने दी। त्रिपाठी के खिलाफ अपहरण का मामला लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में दर्ज है। गौरतलब है कि ठेकेदार रिषी कुमार पाण्डेय ने छह अगस्त 2014 को दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि अमनमणि और उसके सा​थियों ने उनका फिरौती के लिए अपहरण किया था।

सरकारी वकील अभय त्रिपाठी ने बताया कि मामले में मंगलवार को आरोप तय होने थे। मामले का एक अन्य आरोपी संदीप त्रिपाठी अदालत में पेश हुआ लेकिन अमनमणि नहीं आये। मामले की सुनवायी की अगली तारीख 25 जुलाई तय की गयी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़