नरेश गुजराल ने कहा- मैं उप सभापति पद की दौड़ में नहीं हूं

Not in the race for deputy chairman post: Naresh Gujral
[email protected] । Jul 17 2018 6:30PM

राज्यसभा के उप-सभापति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में नरेश गुजराल का नाम होने की खबरों के बीच शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता ने आज कहा कि वह दौड़ में शामिल नहीं हैं।

राज्यसभा के उप-सभापति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में नरेश गुजराल का नाम होने की खबरों के बीच शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता ने आज कहा कि वह दौड़ में शामिल नहीं हैं। पंजाब से राज्यसभा सदस्य गुजराल को भाजपा के नेतृत्व वाले राजग की तरफ से इस पद के लिये उम्मीदवार बनाए जाने के संकेत थे। उन्होंने कहा, ''अगले उप सभापति का चयन सर्वसम्मति से होना चाहिए। जहां तक मेरा सवाल है, मैं दौड़ में नहीं हूं।’’

गुजराल के नाम पर विचार किया जा रहा था क्योंकि सभी दलों में उनके दोस्त हैं और इस पद पर उनके नाम को लेकर आम सहमति बन सकती है। संसद के उच्च सदन से पिछले महीने पीजे कुरियन के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद यह पद खाली हुआ था। विपक्षी दल भी इस पद के लिये एक गैर कांग्रेसी उम्मीदवार को खड़ा करने पर विचार कर रहे हैं। इससे पहले उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू ने भी सुझाव दिया था कि सरकार और विपक्ष को राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव सर्वसम्मति से करना चाहिए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़