राज ठाकरे ने वापस लिया अपना फैसला, मनसे कार्यकर्ताओं से बोले- हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए ईद का त्योहार

Raj Thackeray
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने ट्वीट कर पार्टी कार्यकर्ताओं से 3 मई को घोषित 'हनुमान चालीसा' का पाठ नहीं करने की अपील की है, ताकि ईद के त्योहार के दौरान कोई सामाजिक तनाव न पैदा हो। उन्होंने कहा कि कल ईद है। मैंने इस बारे में संभाजीनगर की बैठक में बात की है।

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने यूटर्न लेते हुए सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से 3 मई को हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करने की अपील की है। दरअसल, राज ठाकरे ने महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार को मस्जिदों से 3 मई तक लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया था। हालांकि उन्होंने मनसे कार्यकर्ताओं से 3 मई को हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करने की अपील की है। 

इसे भी पढ़ें: बाबरी विध्वंस के समय शिवसेना कहां थी? फडणवीस के सवाल पर बोले संजय राउत- CBI और खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट जाकर देखें  

राज ठाकरे ने ट्वीट कर पार्टी कार्यकर्ताओं से 3 मई को घोषित 'हनुमान चालीसा' का पाठ नहीं करने की अपील की है, ताकि ईद के त्योहार के दौरान कोई सामाजिक तनाव न पैदा हो। उन्होंने कहा कि कल ईद है। मैंने इस बारे में संभाजीनगर की बैठक में बात की है। मुस्लिम समुदाय के इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: धर्मनिरपेक्षता के असल मायनों को समझें, समाज में भेद पैदा करने वालों से सतर्क रहें

राज ठाकरे ने दिया था अल्टीमेटम

लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर विवाद उस वक्त गर्मा गया जब मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को 3 मई तक का अल्टीमेटम देते हुए मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि अगर महाराष्ट्र सरकार ने 3 मई से पहले मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाएंगे। यह धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दा है क्योंकि लाउडस्पीकर से सभी को परेशानी होती है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़