भोपाल: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस को तेज कार ने रौंदा, एक हेड कांस्टेबल सहित 4 घायल

Now, Speeding Car Rams Into Idol Immersion PNow, Speeding Car Rams Into Idol Immersion Procession in Bhopal; 4 Hurtrocession in Bhopal; 4 Hurt

भोपाल में दुर्गा विसर्जन के जुलूस में तेज रफ्तार कार घुसी जिससे एक हेड कांस्टेबल सहित चार लोग घायल हो गए।बजरिया पुलिस थाना प्रभारी उमेश यादव ने रविवार को बताया कि भोपाल रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर शनिवार की रात करीब सवा ग्यारह बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का जुलूस निकल रहा था।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दुर्गा विसर्जन के जुलूस में एक तेज रफ्तार कार घुस गई, जिससे एक हेड कांस्टेबल सहित चार लोग घायल हो गये। यह घटना शनिवार देर रात बजरिया पुलिस थाना इलाके में भोपाल रेलवे स्टेशन के पास हुई। इस बीच, पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया और कार को जब्त कर लिया। बजरिया पुलिस थाना प्रभारी उमेश यादव ने रविवार को बताया कि भोपाल रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर शनिवार की रात करीब सवा ग्यारह बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का जुलूस निकल रहा था। जुलूस के बीच एक व्यक्ति ने तेज रफ्तार कार घुसा दी, जिससे चार लोगों को चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से एक को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज एक अस्पताल में चल रहा है, हालांकि उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में वहां ड्यूटी पर मौजूद एक हेड कांस्टेबल के पांव पर भी यह कार चढ़ गई थी, जिससे उसे भी हल्की चोट आई है।

इसे भी पढ़ें: रास्ते में हुई कहासुनी तो गुस्से में पति ने चलती कार से पत्नी को दे दिया धक्का, हालत गंभीर

यादव ने बताया कि जैसे ही यह कार जुलूस में घुसी, जुलूस में शामिल कथित तौर पर शराब पिये कुछ लोग उसे पकड़ने के लिए चिल्लाने लगे, जिससे कार चालक घबरा गया और उसने अपने वाहन को तेजी से रिवर्स किया और उसके बाद मौके से वाहन सहित फरार हो गया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बाद में उप महानिरीक्षक (डीआईजी) इरशाद वाली ने दोपहर को बताया कि घटना में शामिल कार को जब्त कर लिया गया है और उसके चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वली ने कहा कि एक घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है और उसकी हालत स्थिर है। चिकित्सक के अनुसार उन्हें मामूली चोटें आई हैं।

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव का पलटवार, कहा- उत्तर प्रदेश को योगी नहीं एक योग्य सरकार चाहिए

उन्होंने बताया कि वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है. इस घटना का एक कथित वीडियो भी सामने आया जिसमें कार तेज रफ्तार से रिवर्स होते हुए नजर आ रही है, जबकि लोग खुद को वाहन से बचाने की कोशिश कर रहे हैं। घायलों में शामिल चतुरानन साहू (26) ने दावा किया कि भोपाल रेलवे स्टेशन के बाहर गुप्ता चाय स्टॉल के पास पहुंचने पर चांदबड़ दुर्गा उत्सव के जुलूस में स्लेटी (ग्रे) रंग की कार लोगों से टकराई। उन्होंने कहा, ‘‘कार में दो अज्ञात लोग सवार थे। उनकी कार जुलूस में घुसी और लोगों से टकराई। इसके बाद वे वाहन को रिवर्स ले गये, जिससे कार ने फिर लोगों को टक्कर मारी और बादे में मौके से कार सहित चले गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़