अब सुशील शिंदे ने उठाया कांग्रेस लीडरशिप पर सवाल, कहा- पार्टी खोती जा रही है अपनी परंपरा

Sushil Shinde
अंकित सिंह । Jul 1 2021 12:49PM

सुशील शिंदे के इस बयान से साफ तौर पर लगता है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। अब शिंदे के इस बयान पर शिवसेना ने कांग्रेस को नसीहत दी है।

जी-23 के नेताओं के बाद अब पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे ने भी पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कभी सोनिया गांधी के करीबी नेताओं में शुमार रहे सुशील कुमार शिंदे ने कुछ ऐसा बयान दिया है जिससे कांग्रेस के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती है। सुशील कुमार शिंदे ने साफ तौर पर कहा कि पार्टी की कार्यशैली में बदलाव का वक्त आ गया है। शिंदे ने कहा कि वाद-विवाद और संवाद पर सत्र आयोजित करने की कांग्रेस की परंपरा आज समाप्त हो गई है। मुझे इसका दुख है। आत्मनिरीक्षण बैठकों की आवश्यकता है। हमारी नीतियां गलत हो सकती हैं, लेकिन उन्हें सही करने के लिए ऐसे सत्रों की जरूरत है।

इस दौरान सुशील कुमार शिंदे ने यह भी कहा कि एक वक्त था जब कांग्रेस पार्टी में मेरे शब्दों का कुछ मूल्य होता था लेकिन मुझे नहीं पता कि अब है या नहीं है। कांग्रेस अपनी सांस्कृतिक विचारधारा को खोती जा रही है। सुशील शिंदे के इस बयान से साफ तौर पर लगता है कि कांग्रेस में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। अब शिंदे के इस बयान पर शिवसेना ने कांग्रेस को नसीहत दी है। संजय राउत ने कहा कि सुशील शिंदे ने जो कुछ कहा है उस पर पार्टी को चर्चा करनी चाहिए क्योंकि वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक है और उन्होंने पार्टी के लिए बहुत कुछ किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़