बंगाल में NRC होकर रहेगा: राहुल सिन्हा बोले, ममता फैला रहीं भ्रम; घुसपैठियों को पनाह देने का आरोप

Rahul Sinha
ANI
अंकित सिंह । Oct 10 2025 2:10PM

राहुल सिन्हा ने ममता बनर्जी पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि वह बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या को पनाह देकर चुनाव जीत रही हैं, जिनके नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले एसआईआर से मतदाता सूची का शुद्धिकरण होगा, फिर एनआरसी लागू होगा, जो असली मतदाताओं के नाम हटाने के लिए नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता राहुल सिन्हा ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का विरोध करने के लिए निशाना साधा और आरोप लगाया कि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह देकर चुनाव जीत रही है। सिन्हा ने कहा कि पहले एसआईआर तो हो जाने दीजिए, फिर एनआरसी होगा। मुख्यमंत्री जी, निश्चिंत रहिए, एसआईआर असली मतदाताओं के नाम हटाने के लिए नहीं किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Jobs Scam | बंगाल के मंत्री सुजीत बोस के ठिकानों पर ED की रेड, भर्ती घोटाले में बढ़ी TMC की मुश्किलें

राहुल सिन्हा ने कहा कि आपने बांग्लादेश से आए मुस्लिम घुसपैठियों को पनाह दी और रोहिंग्या मुसलमानों के नाम मतदाता सूची में जोड़ दिए, जो लोग मर चुके हैं उनके नाम भी मतदाता सूची में जोड़ दिए गए। यही आपकी जीत का आधार है और जब चुनाव आयोग ने इस आधार में दखल दिया तो आप चिल्लाने लगे। मतदाता सूची संशोधन और एनआरसी को लेकर मुख्यमंत्री बनर्जी पर "भ्रम फैलाने" का आरोप लगाते हुए, भाजपा नेता ने दोहराया कि एसआईआर वास्तविक मतदाताओं के नाम नहीं हटा रहा है।

भाजपा नेता ने कहा कि एनआरसी कानून पारित हो चुका है, और यह ज़रूर होगा... और यह ममता बनर्जी के सामने होगा; इसीलिए ममता बनर्जी भ्रम फैला रही हैं। भाजपा नेता ने ज़ोर देकर कहा कि एसआईआर होगा और मतदाता सूची का शुद्धिकरण होगा। सिन्हा की यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री द्वारा यह आरोप लगाने के एक दिन बाद आई है कि भाजपा एसआईआर का इस्तेमाल एनआरसी लागू करने और मतदाता सूची से नाम हटाने के बहाने के रूप में कर रही है।

इसे भी पढ़ें: खुफिया सूचना पर कार्रवाई: दिल्ली से 28 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल सीमा से हुई थी एंट्री

ममता ने कहा कि एसआईआर के नाम पर, वे एनआरसी लागू करने की कोशिश कर रहे हैं, मतदाता सूची से नाम हटाना चाहते हैं। मैं आपको विश्वास दिलाती हूँ कि किसी भी वास्तविक मतदाता का नाम सूची से बाहर नहीं किया जाएगा। उन्होंने भाजपा को अपनी नीतियों के ज़रिए तनाव बढ़ाने के ख़िलाफ़ चेतावनी दी और उन पर भड़काऊ कार्रवाइयों का आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने भाजपा को चेतावनी दी थी कि आग से मत खेलो।

All the updates here:

अन्य न्यूज़