Kolkata Metro रेलवे मोबाइल ऐप के एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं की संख्या 4.46 लाख हुई

Kolkata Metro Railway mobile app
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मेट्रो रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने रविवार को बताया कि ऐप ‘मेट्रो राइड कोलकाता’ को रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र ने विकसित किया है। कोलकाता मेट्रो के मोबाइल ऐप को चार लाख से अधिक लोगों ने अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया है।

कोलकाता। कोलकाता मेट्रो के मोबाइल ऐप को चार लाख से अधिक लोगों ने अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मेट्रो रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने रविवार को बताया कि ऐप ‘मेट्रो राइड कोलकाता’ को रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) ने विकसित किया है। 

उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐप इस सोच के साथ विकसित किया गया था कि मेट्रो यात्रियों को अपने स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने या कहीं से भी और कभी भी क्यूआर कोड-आधारित टिकट बुक करने में सक्षम बनाया जा सके।’’ मित्रा ने कहा कि ‘मेट्रो राइड कोलकाता’ ऐप को पांच मार्च, 2022 को एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर और 22 मार्च, 2024 को आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया था। 

इसे भी पढ़ें: अगले आदेश तक आत्मसमर्पण करने की जरूरत नहीं, Supreme Court ने मुंबई के पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को दी राहत

उन्होंने कहा, ‘‘छह अप्रैल तक लगभग 4.46 लाख एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं ने इस ऐप को ‘गूगल प्ले स्टोर’ से और 1,400 आईओएस उपयोगकर्ताओं ने ‘ऐप्पल स्टोर’ से डाउनलोड किया। ये आंकड़े मेट्रो उपयोगकर्ताओं के बीच इस ऐप की स्वीकार्यता और लोकप्रियता को दर्शाते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़