BHU में नर्सिंग स्टाफों का धरना अब भी जारी, नारेबाजी करते हुए निकाला कैंडल मार्च

Nursing staffs strike in BHU still continues, took candle march
आरती पांडे । Jan 12 2022 8:38PM

इस दौरान अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर भी नर्सिंग स्टाफों ने कैंडल जलाकर अपना विरोध जताया, और पोस्टर एवं बैनरों के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित हो, एमएस के इस्तीफे की मांग दोहराई। उन्होंने, ये रैली नही ये रेला है, और वी वांट जस्टिस के नारे भी लगाए।

वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में चल रहे नर्सिंग स्टाफों का धरना प्रदर्शन अब भी जारी है। इसी क्रम में अपने मांगो की अनदेखी, और मेडिकल सुपरिटेंडेंट का इस्तीफा ना मिलने के कारण, धरनारत स्टाफों ने अस्पताल प्रशासन के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान करीब 400 नर्सिंग स्टाफ ने कैंडल जलाकर, पदयात्रा निकाली, और 'एमएस इस्तीफा दो' के नारे लगाए। बता दे की, सर सुंदरलाल अस्पताल के एमएस प्रो. केके. गुप्ता पर नर्सिंग स्टाफों के साथ बदसलूकी और हाथ उठाने का आरोप लगाया है। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की तरफ से जारी है प्रॉक्सी वॉर, सेना प्रमुख ने कहा- 400 आतंकी भारत में घुसपैठ को तैयार

प्रदर्शनकारी स्टाफों ने इमरजेंसी गेट और आईएमएस, बीएचयू के मुख्य द्वार से मालवीय भवन स्थित महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा तक पदयात्रा निकाली। इस दौरान अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाहर भी नर्सिंग स्टाफों ने कैंडल जलाकर अपना विरोध जताया, और पोस्टर एवं बैनरों के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित हो, एमएस के इस्तीफे की मांग दोहराई। उन्होंने, ये रैली नही ये रेला है, और वी वांट जस्टिस के नारे भी लगाए। 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह और अजित चौधरी के बिना बिछ रही सियासी बिसात, क्या मतदाताओं को लुभा पाएगी भाजपा और रालोद

अस्पताल स्टाफों के हड़ताल के कारण, मरीजों को होने वाली दिक्कत भी बरकरार रही। इमरजेंसी और जनरल वार्ड के बाहर मरीज परेशान नजर आएं। आईएमएस के निदेशक प्रो. बीआर मित्तल और एमएस के काम पर लौट जाने के गुहार के बाद भी, स्टाफ वापस लौटने को नही मान रहे, और अपने मांगो पर अड़े हुए है। हालांकि मरीजों का बुरा हाल देखकर कुछ स्टाफ मदद के लिए आगे भी आए, मगर ज्यादातर स्टाफ धरने पर बैठे रहे। इस कारण इलाज के लिए आए लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण अस्पताल की मेडिकल व्यवस्था बुरे तरीके से चरमरा गई है, और आने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़