ओडिशा: बोर्ड परीक्षा से पहले हाईस्कूल के छात्र की मौत

dead body
Creative Common

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बहनागा प्रखंड के बारीपदा ग्राम निवासी चंद्रशेखर माझी (15) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सामुदायिक भोज के बाद चंद्रशेखर बीमार पड़ गया, लेकिन दवा लेने के बाद वह ठीक हो गया था।

ओडिशा के बालासोर जिले में तीन दिन पहले सामुदायिक भोज में खाना खाने के बाद बीमार पड़े 10वीं कक्षा के एक छात्र की शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा से कुछ घंटे पहले मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बहनागा प्रखंड के बारीपदा ग्राम निवासी चंद्रशेखर माझी (15) के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सामुदायिक भोज के बाद चंद्रशेखर बीमार पड़ गया, लेकिन दवा लेने के बाद वह ठीक हो गया था।

पुलिस ने बताया, ‘‘अपने गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर कल्याणी नुआपुर हाई स्कूल में बोर्ड परीक्षा के लिए जाने की तैयारी करते समय वह अचानक गिर पड़ा और उसे सोरो अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़