ओडिशा में कोविड-19 संक्रमण के 315 नए मामले, दो और मरीजों ने गंवाई अपनी जान
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पृथकवास केंद्रों से 181 नए मामले सामने आए हैं और 134 संक्रमितों की जानकारी संपर्कों की तलाश के दौरान हुई।
भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 315 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,29,621 हो गई। वहीं, दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,873 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पृथकवास केंद्रों से 181 नए मामले सामने आए हैं और 134 संक्रमितों की जानकारी संपर्कों की तलाश के दौरान हुई।
इसे भी पढ़ें: डीसीजीआई ने दिया संकेत, देश में नए साल में आ सकता है कोविड-19 का टीका
अधिकारी ने बताया कि कटक में सबसे ज्यादा 41 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद बोलंगीर में 40 मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि खुर्दा और पुरी जिले में लोगों की मौतें हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि संक्रमित 53 मरीजों की मौत अब तक दूसरी बीमारियों की वजह से हुई है। राज्य में अब 2,592 मरीजों का इलाज चल रहा है और 3,25,103 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
Covid-19 Report For 30th December
— I & PR Department, Odisha (@IPR_Odisha) December 31, 2020
New Positive Cases: 315
In quarantine: 181
Local contacts: 134
(Details of local contacts will be shared by concerned District Administration)
District Wise Cases:
1. Angul: 20
2. Balasore: 15
3. Bargarh: 14
4. Bhadrak: 1
5. Balangir: 40
अन्य न्यूज़