Odisha: कंपनी से 2.63 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार

defrauded
creative common

फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके धोखाधड़ी की। अधिकारियों के अनुसार, आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बुधवार को भुवनेश्वर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

ओडिशा के भुवनेश्वर में अपने कंपनी नियोक्ता से कथित तौर पर 2.63 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी एक निजी कंपनी में एकाउन्टेंट के रूप में काम कर रहा था जिसने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके धोखाधड़ी की। अधिकारियों के अनुसार, आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बुधवार को भुवनेश्वर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़