उमर ने महबूबा मुफ्ती के दिल्ली दौरे को लेकर निशाना साधा

[email protected] । Apr 13 2016 5:39PM

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की ऐसे वक्त में दिल्ली की यात्रा करने पर निशाना साधा है, जब हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की ऐसे वक्त में दिल्ली की यात्रा करने पर निशाना साधा है, जब हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि महबूबा की यह यात्रा स्वप्रचार के लिए थी। उमर ने ट्वीट किया, ‘‘सुरक्षा बलों की गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री ने क्या किया? उन्होंने अपना प्रचार करने वाली यात्रा जारी रखी।’’

बीते चार अप्रैल को जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाली महबूबा फिलहाल दिल्ली के दौरे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह एवं रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर सहित कई मंत्रियों से मुलाकात की। उमर ने कहा, ‘‘यह वही इंसान हैं जो एक साल पहले तक घाटी में कहीं भी दिखावटी आंसू बहाने चली जाती थीं।’’ सेना की एक चौकी में पदस्थ सैनिकों द्वारा घर लौट रही एक छात्रा से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोपों के बाद कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। प्रदर्शनकारियों ने सेना की चौकी पर पथराव किया जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उन्हें तितर बितर करने के लिए गोली चलाई जिसमें दो युवकों और एक महिला की मौत हो गई। बाद में लड़की ने इस बात से इंकार किया कि सैनिकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। उसने दो स्थानीय युवकों पर साजिश रचने का आरोप लगाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़