उमर ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

[email protected] । Apr 8 2016 4:18PM

उमर ने आज महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए कहा है कि ऐसे समय में जब प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों पर हमला कर रहे हैं तब राज्य की मुख्यमंत्री ‘‘दफ्तर की सफाई’’ की बात कर रही हैं।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में विपक्षी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने आज महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए कहा है कि ऐसे समय में जब प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों पर हमला कर रहे हैं और मारे गए आतंकवादियों को घाटी में तोपों की सलामी दी जा रही है तब राज्य की मुख्यमंत्री ‘‘दफ्तर की सफाई’’ की बात कर रही हैं। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘‘प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला किया, उनके वाहन को जला दिया और आतंकवादियों को ‘‘तोपों की सलामी’’ दी गई। ऐसे वक्त में मुख्यमंत्री दफ्तर की सफाई के बारे में बात कर रही हैं।’’

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक आतंकवादी के अंतिम संस्कार के बाद गुरुवार को वहां के निवासियों के एक समूह की पुलिसकर्मियों के साथ झड़प हो गई थी। घाटी के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई गोलीबारी में यह आतंकवादी मारा गया था। कई घंटे चली इस हिंसक झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के एक वाहन में भी आग लगा दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़