Kolkata के छात्रावास में एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या, 14 गिरफ्तार

dead body
creative common

पुलिस ने बताया कि उन्होंने इस घटना के संबंध में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है और मुचिपारा पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पश्चिम बंगाल के कोलकाता जिले के बउबाजार इलाके में स्थित एक सरकारी छात्रावास में शुक्रवार को मोबाइल फोन चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान इरशाद आलम (37) के रूप में हुई है। वह बेलगछिया का रहने वाला था और चांदनी चौक इलाके में एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर मैकेनिक का काम करता था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इरशाद इससे पहले उदयन छात्रावास में एक टेलीविजन की मरम्मत करने के लिए गया था और वहां पिछले कुछ दिनों में मोबाइल गायब होने के चलते उसे आज सुबह फिर से छात्रावास बुलाया गया था।

मृतक के परिजनों ने बताया कि इरशाद पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया गया और इसके कारण कथित तौर पर उसे बांधकर पीटा गया। मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया, उसने हमें छात्रावास से फोन करके बताया था कि छात्र उस पर चोरी का आरोप लगाकर पैसे की मांग कर रहे हैं।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस छात्रावास पहुंची और उसे गंभीर हालत में वहां से बाहर निकाला, जिसके बाद उसे कोलकाता के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोपहर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने इस घटना के संबंध में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है और मुचिपारा पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़