बिजली के खंभे से टकराकर वाहन पलटने से एक युवक की मौत, चार अन्य घायल

Accident news
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अहरौरा थाना के प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ही बैरमपुर निवासी पांच लोग शुक्रवार रात को अपने चार पहिया वाहन से एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे, तभी सरसवापार पेट्रोल पंप के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया।

मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना इलाके में एक वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया जिससे एक युवक की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। अहरौरा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बृजेश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ही बैरमपुर निवासी पांच लोग शुक्रवार रात को अपने चार पहिया वाहन से एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे, तभी सरसवापार पेट्रोल पंप के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया। 

इसे भी पढ़ें: मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवानों की मौत

एसएचओ ने बताया कि इस हादसे में पांच लोग घायल हो गये जिन्हें सूचना मिलते ही पुलिस ने अहरौरा के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायल आयुष राज (22) को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़