तमिलनाडु में ऑनलाइन जुआ खेलने पर होगी दो साल के कारावास की सजा,लगेगा जुर्माना

Online

तमिलनाडु विधानसभा में, ऑनलाइन जुआ खेलने पर प्रतिबंध लगाने के लिये बृहस्पतिवार को एक संशोधन विधेयक पेश किया गया, जिसके अनुसार ताश जैसे ऑनलाइन खेलों के जरिये जुआ खेलने वालों को दो साल की कैद या 10 हजार रुपये के जुर्माने अथवा दोनों की सजा सुनाई जा सकती है।

चेन्नई। तमिलनाडु विधानसभा में, ऑनलाइन जुआ खेलने पर प्रतिबंध लगाने के लिये बृहस्पतिवार को एक संशोधन विधेयक पेश किया गया, जिसके अनुसार ताश जैसे ऑनलाइन खेलों के जरिये जुआ खेलने वालों को दो साल की कैद या 10 हजार रुपये के जुर्माने अथवा दोनों की सजा सुनाई जा सकती है। यह विधेयक 20 नवंबर 2020 को लाए गए एक अध्यादेश की जगह लाया गया है।

इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन के संबंध में ट्वीट भारत को बदनाम करने की साजिश : फडणवीस

विधेयक में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति कंप्यूटर या किसी अन्य संचार उपकरण या साधन से ताश या इसके जैसे ऑनलाइन गेम के जरिये जुआ नहीं खेल पाएगा। विधेयक में कहा गया है कि उल्लंघन करने वालों को दो साल की कैद या 10 हजार रुपये के जुर्माने अथवा दोनों की सजा सुनाई जा सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़