सिर्फ भ्रष्ट अधिकारी को ही बचाने में है ममता की दिलचस्पी: योगी आदित्यनाथ

only-mamtas-interest-in-protecting-corrupt-officer-says-yogi-adityanath
[email protected] । Feb 5 2019 7:44PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने देखा होगा कि वह किस तरह एक भ्रष्ट अधिकारी को बचाने की कोशिश कर रही है।

पुरुलिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह बंगाल में गरीबों का शोषण कर रही हैं और शारदा चिटफंड घोटाले में कथित तौर पर शामिल एक ‘‘भ्रष्ट’’ अधिकारी को बचाने में दिलचस्पी ले रही हैं। पड़ोसी झारखंड के बोकारो तक विमान से आने के बाद सड़क मार्ग से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया पहुंचे आदित्यनाथ ने उच्चतम न्यायालय के उस आदेश का भी जिक्र किया जिसमें कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को शारदा घोटाले की जांच में सहयोग करने को कहा गया है।

इसे भी पढ़ें : मौर्य का ममता पर तीखा हमला, कहा- पश्चिम बंगाल में खतरे में पड़ा लोकतंत्र

आदित्यनाथ ने सवाल किया कि ममता पुलिस अधिकारी को बचाने की कोशिश क्यों कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि वह किस तरह एक भ्रष्ट अधिकारी को बचाने की कोशिश कर रही है। इससे ज्यादा शर्मनाक, अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक कुछ नहीं हो सकता कि किसी राज्य की मुख्यमंत्री यह सुनिश्चित करने के लिए धरना पर बैठी हो कि भ्रष्टाचार के राज बाहर न आ जाएं। 

इसे भी पढ़ें : शारदा घोटाले में रॉय, शर्मा के खिलाफ अभी निर्णायक अंजाम तक नहीं पहुंची CBI

राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार को ‘‘भ्रष्ट एवं अलोकतांत्रिक’’ करार देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सरकार राज्य के लोगों तक केंद्रीय योजनाओं का फायदा नहीं पहुंचने दे रहीं। इससे पहले, ममता ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को अपने राज्य पर ध्यान देना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़