बजट में लोगों की दिक्कतें दूर करने के लिए कुछ नहीं किया गया: येचुरी

only-useless-things-in-the-budget-says-sitaram-yechury
[email protected] । Feb 1 2020 2:43PM

केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए माकपा ने शुक्रवार को कहा कि इसमें सिर्फ ‘बेकार’ की बातें हैं और यह लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं करता। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि इसमें ‘‘लोगों की दिक्कतें’’ दूर करने के लिए कुछ नहीं किया गया।

नयी दिल्ली। केंद्रीय बजट की आलोचना करते हुए माकपा ने शुक्रवार को कहा कि इसमें सिर्फ ‘बेकार’ की बातें हैं और यह लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं करता। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि इसमें ‘‘लोगों की दिक्कतें’’ दूर करने के लिए कुछ नहीं किया गया।

इसे भी पढ़ें: मोदी 2.0 का बजट 2020 पेश, टैक्स स्लैब में बदलाव, चलेगी तेजस जैसी 150 ट्रेन, जानें 10 बड़ी बातें

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सिर्फ बेकार की बातें और जुमले हैं। इसमें लोगों की दिक्कतें दूर करने, बढ़ती बेरोजगारी, गांवों में मजदूरी भुगतान संकट, परेशान किसानों की आत्महत्या करने जैसी समस्याओं का कोई ठोस समाधान नहीं है।’’

इसे भी देखें: बजट में करदाताओं को बड़ी राहत, हुए ये बड़े बदलाव

All the updates here:

अन्य न्यूज़