Operation Sindoor: जहां अजमल कसाब और डेविड हेडली ने ली थी ट्रेनिंग, अब भारतीय सेना ने मिटाया उसका नामोनिशान

Operation Sindoor
ANI
अंकित सिंह । May 7 2025 12:10PM

भारतीय हमलों पर मीडिया ब्रीफिंग के दौरान सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों में पाकिस्तान स्थित मरकज तैयबा मुरीदके भी शामिल था, जहां 2008 में मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों में से एक अजमल कसाब और हमलों के मास्टरमाइंड डेविड हेडली ने प्रशिक्षण लिया था।

पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के कुछ ही घंटों के भीतर सरकार ने बुधवार को पड़ोसी देश को किसी भी ऐसे दुस्साहस का सहारा न लेने की चेतावनी दी, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि केवल उन आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया, जिनका इस्तेमाल भारत और पिछले आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए किया गया था और जो आगे भी इसी तरह के हमले करने की योजना बना रहे थे, और स्पष्ट शब्दों में इस बात पर प्रकाश डाला कि भारतीय बलों द्वारा किसी भी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया।

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: मसूद अजहर तो बच गया लेकिन उसकी बहन समेत परिवार के 10 सदस्य ढेर

भारतीय हमलों पर मीडिया ब्रीफिंग के दौरान सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों में पाकिस्तान स्थित मरकज तैयबा मुरीदके भी शामिल था, जहां 2008 में मुंबई हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों में से एक अजमल कसाब और हमलों के मास्टरमाइंड डेविड हेडली ने प्रशिक्षण लिया था। पाकिस्तानी समूह के एकमात्र जीवित बचे आतंकवादी कसाब को 2012 में पुणे में फांसी दे दी गई, जबकि हेडली फिलहाल अमेरिका की जेल में है। कर्नल कुरैशी ने बताया कि मिसाइल हमले प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के मुख्यालयों पर भी किए गए।

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor : पहलगाम हमले के पीड़ित के पिता ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय कार्रवाई की सराहना की

भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 21 आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया, जिनमें सवाई नाला, सैयद ना बिलाल, मस्कर-ए-अक्सा और महमूना जोया शामिल हैं। कर्नल कुरैशी से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत ने जवाब देने के अपने अधिकार का प्रयोग किया और कार्रवाई नियत, गैर-बढ़ाने वाली, आनुपातिक और जिम्मेदाराना थी। उन्होंने कहा कि हमलों का उद्देश्य "आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करना तथा भारत में भेजे जाने वाले आतंकवादियों को निष्क्रिय करना था।"

All the updates here:

अन्य न्यूज़