Kerala Assembly अध्यक्ष के कार्यालय के सामने विपक्षी विधायकों का प्रदर्शन

तिरुवनंतपुरम। केरल में विपक्षी कांग्रेस- संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चे (यूडीएफ) के सदस्यों ने सदन में पक्षपात किए जाने का आरोप लगाते हुए, बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ए. एन. शमसीर के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर लगातार उनके कार्य स्थगन प्रस्ताव के लिए नोटिस पेश करने की अनुमति देने से इनकार करने के अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ विपक्षी दलों के विधायक पिछले कुछ दिन से विरोध कर रहे हैं। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही शमसीर द्वारा महिला सुरक्षा पर कार्य स्थगन प्रस्ताव के उनके नोटिस को अनुमति नहीं देने की घोषणा करने पर विपक्षी दलों के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया।
इसे भी पढ़ें: Maharashtra में 26 मार्च को एक जनसभा को संबोधित करेंगे केसीआर
उन्होंने ‘‘ अध्यक्ष न्याय करें’’ का बैनर हाथ में लिए नारेबाजी की और फिर सदन से बाहर निकल कर परिसर में ही स्थित अध्यक्ष के कार्यालय की ओर चले गए। ‘वॉच एंड वार्ड’ के कर्मचारियों द्वारा रोके जाने पर यूडीएफ के कुछ विधायकों ने बलपूर्वक आगे बढ़ने की कोशिश की, जिससे कार्यालय के सामने तनाव व्याप्त हो गया। इसके बाद विधायकों ने कार्यालय के सामने धरना दिया और अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की। ‘वॉच एंड वार्ड’ के कर्मचारियों को ‘हाउस मार्शल’ भी कहा जाता है। वे राज्य विधानमंडल की सुरक्षा की देखरेख करते हैं और विधानमंडल के अध्यक्ष और सचिव के निर्देश पर काम करते हैं।
अन्य न्यूज़