अमित शाह के भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों का वॉकआउट; लोकसभा 11 दिसंबर तक स्थगित

वॉकआउट के बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पर आरोप लगाए थे, तब विपक्ष ने वॉकआउट नहीं किया था, लेकिन घुसपैठियों के मुद्दे पर वॉकआउट कर दिया।
बुधवार को संसद के निचले सदन (लोकसभा) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चुनावी सुधारों पर चल रही चर्चा के दौरान विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। वॉकआउट के बाद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पर आरोप लगाए थे, तब विपक्ष ने वॉकआउट नहीं किया था, लेकिन घुसपैठियों के मुद्दे पर वॉकआउट कर दिया।
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने बीच में टोका, भड़क गए अमित शाह, बोले- संसद आपकी मर्जी के मुताबिक नहीं चलेगी
शाह ने कहा कि वे 200 बार बहिष्कार कर सकते हैं, लेकिन इस देश में एक भी घुसपैठिए को वोट नहीं डालने दिया जाएगा। मैं घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की बात कर रहा था। मैंने जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, उनके (राहुल गांधी के) पिता और सोनिया जी पर कई आरोप लगाए थे; अगर वे उस समय वॉकआउट करते, तो यह तर्कसंगत होता। उन्होंने घुसपैठियों के मुद्दे पर वॉकआउट किया। उन्होंने आगे कहा कि हमारी नीति है ‘पता लगाना, हटाना और निर्वासित करना’। उनकी नीति है ‘घुसपैठ को सामान्य बनाना, उन्हें मान्यता देना, चुनाव के दौरान उन्हें मतदाता सूची में शामिल करना और इसे औपचारिक रूप देना।
इसे भी पढ़ें: वंदे मातरम बोलने पर इंदिरा जी ने डाल दिया था जेल: अमित शाह का कांग्रेस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, राज्यसभा में जोरदार बहस
शाह का भाषण समाप्त होने के बाद लोकसभा को 11 दिसंबर (गुरुवार) को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बीच संसद में ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर तीखी बहस हुई। राहुल गांधी ने शाह को ‘वोटर चोरी’ के अपने दावों से संबंधित तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बहस करने की चुनौती दी, जिस पर गृह मंत्री ने जवाब दिया, “संसद उनकी इच्छा के अनुसार नहीं चलेगी।” दोनों के बीच तीखी बहस तब हुई जब राहुल गांधी ने चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान लोकसभा को संबोधित कर रहे गृह मंत्री शाह को बीच में ही टोक दिया।
अन्य न्यूज़












