हमारी सरकार मंडियों के आधुनिकीकरण के लिए योजना बनाएगी: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

 Rekha Gupta
ANI

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ दिल्ली की मंडियों में सुविधाओं का अभाव है। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने मंडियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए कुछ नहीं किया। यहां मजदूर और व्यापारी काम करते है लेकिन न तो सफाई है और न ही सुरक्षा।’’

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आजादपुर मंडी का दौरा करने के एक दिन बाद शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार मंडियों के आधुनिकीकरण की योजना तैयार करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ दिल्ली की मंडियों में सुविधाओं का अभाव है। आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने मंडियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए कुछ नहीं किया। यहां मजदूर और व्यापारी काम करते है लेकिन न तो सफाई है और न ही सुरक्षा।’’

गुप्ता ने मंडियों के कामकाज में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और उनके लिए आधुनिकीकरण योजना लाने का वादा किया। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमारी सरकार मंडियों के आधुनिकीकरण की योजना लाएगी। हम इन मंडियों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की दिशा में काम करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़