जम्मू-कश्मीर में पिछले 6 महीने में 200 से अधिक परियोजनाएं हुईं पूरी

over-200-jkifdc-funded-projects-completed-in-the-past-six-months-in-jk
[email protected] । Feb 7 2020 4:30PM

जम्मू कश्मीर में परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आयी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि बुनियादी ढांचा विकास वित्त निगम द्वारा वित्त पोषित राज्य में 200 से अधिक परियोजनाएं पिछले साल अगस्त से पूरी हुई हैं। वहीं चालू वित्त वर्ष के अंत तक 1,000 परियोजनाएं और पूरी हो जाएंगी।

जम्मू। जम्मू कश्मीर में परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आयी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि बुनियादी ढांचा विकास वित्त निगम (जेकेआईडीएफसी) द्वारा वित्त पोषित राज्य में 200 से अधिक परियोजनाएं पिछले साल अगस्त से पूरी हुई हैं। वहीं चालू वित्त वर्ष के अंत तक 1,000 परियोजनाएं और पूरी हो जाएंगी। अधिकारियों ने कहा, ‘‘जेकेआईएफसी के अंतर्गत आने वाली परियोजनाओं को पूरा होने के मामले में महत्वपूर्ण सुधार आया है। अबतक 200 से अधिक परियोजनाएं पिछले साल अगस्त से पूरी हो चुकी हैं और उसे आम लोगों को समर्पित किया जा चुका है।’’

इसे भी पढ़ें: अभी हिरासत में ही रहेंगे उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती, PSA के तहत मामला दर्ज

वित्त आयुक्त (वित्त) अरुण कुमार मेहता की अध्यक्षता में जेकेआईडीएफसी निदेशक मंडल की सातवीं बैठक में अधिकारियों ने कहा कि कुल 5,963.81 करोड़ रुपये की 2,273 परियोजनाओं में से 200 परियोजनाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं जबकि 963 चालू वित्त वर्ष के अंत तक पूरी हो जाएंगी। पूरी हो चुकी परियोजनाओं में ग्रिड स्टेशन बडगाम से 132/133 केवी पारेषण लाइन, ग्रिड स्टेशन कीलीथ से पारेषण लाइन, इंडोर खेल परिसर, पुंछ में इंडोर स्टेडियम, जल आपूर्ति और सड़क परियोजनाएं शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के तीन नेताओं के खिलाफ पीएसए के तहत मामला दर्ज

अधिकारियों के अनुसार जेकेआईएफडीसी द्वारा वित्तपोषित परियोजनाओं का मकसद सड़क, पुल, जलापूर्ति योजनाएं, खेल सुविधाएं और शैक्षणिक संस्थान जैसी सुविधाएं सृजित करना है।

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir में Third Front और Election से जुड़ी सबसे बड़ी खबर

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़