AAP और बीजेपी में नहीं है कोई फर्क, गुजरात में बोले ओवैसी- ताकतवर तो देख लिया, देश को अब एक कमजोर PM की जरूरत

Owaisi
ANI
अभिनय आकाश । Sep 10 2022 1:10PM

ओवैसी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और भाजपा में कोई फर्क नहीं है। चुनाव के वक्त ये(आरोप-प्रत्यारोप) सब होता है। जनता होशियार है। ये लोग वादे कर रहे हैं पर जनता अपना फैसला सुनाएगी।

गुजरात के चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। लेकिन राजनीतिक दलों के लिए अभी भमावड़ों का बड़ा अड्डा गुजरात बना हुआ है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक और आप से लेकर ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम तक। सभी गुजरात के रण में अपने-अपने दावे और वादों के साथ सामने हैं। इसी क्रम में गुजरात में अपनी पैठ बनाने की कोशिश में लगी आम आदमी पार्टी को भी एआईएमआईएम प्रमुख ने निशाने पर लिया है। अहमदाबाद में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और भाजपा में कोई फर्क नहीं है। चुनाव के वक्त ये(आरोप-प्रत्यारोप) सब होता है। जनता होशियार है। ये लोग वादे कर रहे हैं पर जनता अपना फैसला सुनाएगी। 

इसे भी पढ़ें: GMDC लिमिटेड ने दिल्ली में खोला अपना क्षेत्रीय कार्यालय, रेजिडेंट कमिश्नर आरती कंवर ने किया उद्घाटन

वहीं इसके साथ  ही हमेशा की तरफ ओवैसी के निशाने पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे। उन्होंने इसके साथ ही खिचड़ी सरकार की वकालत कर विपक्षी एकता में नई जान फूंकने की कोशिश की। ओवैसी ने कहा कि देश को कमजोर प्रधानमंत्री की जरूरत है, ताकतवर प्रधानमंत्री देख लिया है। कमजोर..कमजोर की मदद करेगा ताकतवर..ताकतवर की मदद कर रहा है। मैं चाहता हूं देश में खिचड़ी सरकार बने क्योकिं गुजरात, हैदराबाद और उत्तर प्रदेश की खिचड़ी मुख़्तलिफ़ होती है। आज असदुद्दीन की गोमतीपुर, अहमदाबाद व अन्य जगहों पर शाम 7 बजे विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। 

इसे भी पढ़ें: गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत का विवादित बयान- हिंदुओं को ढोंगी नंबर-1 करार दिया

बता दें कि आज गुजरात कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में राज्य में सांकेतिक बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस ने ट्रेडर्स और अन्य व्यापारियों से सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपने शटर बंद करने की अपील की है। कांग्रेस की तरफ से बेरोजगारी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने और संविदाकर्मियों कोयमित नौकरी दिलाने के लिए बंद में शामिल होने की अपील की गई है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़